पुणे: अंबाती रायडू के नाबाद शतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना लिया है. रायडू का यह आईपीएल का पहला शतक है.
रायडू ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्के और इतने ही चौके जड़े. इसके अलावा, चेन्नई की जीत में शेन वॉटसन की अर्द्धशतकीय पारी ने भी अहम भूमिका निभाई. वॉटशन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है.
वहीं आखिर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन अर्द्धशतकीय पारी खेली.
धवन ने 49 गेंदों में 79 रन बानाए जसिमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. वहीं विलियमसन ने 39 गेंद में 51 रन बनाए. इसके अलावा दीपक हुडा ने 21 रनों का योगदान दिया. इन तीन बल्लेबाज के अलावा और कोई भी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिर्फ संदीप शर्मा को एक विकेट मिला जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ. वहीं चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिला जबकि दीपक चहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता हाथ लगी.