IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या हुआ बदलाव
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें लीग मुकाबले में मुंबई और चेन्नई की टीम आमने-सामने है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
![IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या हुआ बदलाव Chennai Super Kings won the toss and decided to Field against Mumbai Indians playing 11 IPL 2023 IPL 2023: चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या हुआ बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/83f9a982a16b2d897826f9909fe75b1a1680958508630582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 12वां मुकाबला कई मायनों में खास है, जिसमें यह आईपीएल इतिहास का 1,000 वां मुकाबला है. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का आमना-सामना मुंबई टीम के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, ताकि दूसरी पारी में ओस की भूमिका होने की वजह से लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरुन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टान स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, अरशद खान.
चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, सिसांदा मगाला, तुषार देशपांडे.
🚨 Toss Update from Mumbai 🚨@ChennaiIPL win the toss and elect to bowl first against @mipaltan.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/FqztysI3wn
अब तक दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रहा है यह रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की 2 सफल टीमों के बीच खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 34 बार खेल चुकी है. इसमें से मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 बार जहां जीत हासिल की है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को 14 बार जीत हासिल हुई है.
इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पहले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मैच में उन्होंने शानदार तरीके से जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता भी खोलने में कामयाब हो सके. इस समय चेन्नई की टीम 2 अंकों के साथ 6वें स्थान पर है.
वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस टीम की बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन में सिर्फ 1 ही मुकाबला खेला है और उसमें उन्हें बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इस समय प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई की टीम 9वें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)