Chepauk Stadium Viral Video: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, इस मुकाबले के लिए चेपॉक स्टेडियम तैयार है. दरअसल, सोशल मीडिया पर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले लिए स्टेडियम तैयार है. चेपॉक स्टेडियम में शानदार रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई है. जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चेपॉक स्टेडियम का वीडियो


बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेपॉक स्टेडियम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस को शानदार रंग-बिरंगी लाइटिंग खूब पसंद आ रही है. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स वायरल वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






छठी बार चैंपियन बनने उतरेगी महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स


बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराकर रिकॉर्ड पांचवीं टाइटल अपने नाम किया था. बहरहाल, इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा महज मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार खिताब जीता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 जीता है. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: कैसे खरीदें आईपीएल मैचों के टिकट? स्टेडियम में देखना है मैच तो यहाँ लें पूरी जानकारी


IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!