Chetan Bist Profile: कौन हैं रणजी ट्रॉफी में 311 की औसत से रन बनाने वाले चेतन बिष्ट? दमदार प्रदर्शन की हर कोई कर रहा तारीफ
Who is Chetan Bisht: विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने 2022 रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में 311.50 की औसत से 623 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले.
Ranji Trophy 2022, Chetan Bist: महाराष्ट्र के नागपुर में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट ने 2022 रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया. चेतन ने रणजी के इस सीजन के सिर्फ चार मैचों में पांच शतक लगा दिए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले. उनके दमदार प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है.
नागालैंड के लिए खेलने वाले 32 साल के चेतन बिष्ट ने 2022 रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में 311.50 की औसत से 623 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 59 चौके और 7 छक्के लगाए. चेतन ने झारखंड के खिलाफ नाबाद 122, मिजोरम के खिलाफ 119 और नाबाद 100, अरुणांचल के खिलाफ नाबाद 155 और फिर सिक्किम के खिलाफ 115 रनों की पारी खेली.
दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं चेतन
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में चेतन बिष्ट दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर मुंबई के सरफराज खान हैं. सरफराज ने पांच मैचों में 133.83 की औसत से 803 रन बनाए हैं. वहीं चेतन दूसरे और सकीबुल गनी तीसरे नंबर पर हैं.
ऐसा है चेतन का करियर
चेतन बिष्ट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 33 मैचों में 40.19 की औसत से 1889 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं. वहीं 32 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 682 रन हैं.
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसे मिलेगी T20 World Cup टीम में जगह? इरफान पठान ने चुनी अपनी इलेवन