IPL 2024: नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई पहली तस्वीर
Delhi Capitals: चेतन सकारिया की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर चेतन सकारिया ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह मंगेतर संग नजर आ रहे हैं.

Chetan Sakariya Engagement: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होना है. पहली बार आईपीएल ऑक्शन का आयोजन देश के बाहर हो रहा है. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन की मेजबानी दुबई करेगा. वहीं, इस ऑक्शन से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर चेतन सकारिया ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह अपनी पार्टनर संग नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
दरअसल, आईपीएल 2023 में चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, लेकिन पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने इस तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया. अब चेतन सकारिया आईपीएल ऑक्शन 2024 का हिस्सा होंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर चेतन सकारिया की सगाई का फोटो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे चेतन सकारिया...
आईपीएल ऑक्शन 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने चेतन सकारिया पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. उस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने इस तेज गेंदबाज पर 4.2 करोड़ रुपए खर्च किए था. इससे पहले चेतन सकारिया आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके थे. बहरहाल, अब चेतन सकारिया आईपीएल ऑक्शन 2024 में नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में चेतन सकारिया पर पैसों की बारिश हो सकती है. दरअसल, कई आईपीएल टीमें ऑक्शन में चेतन सकारिया में दिलचस्पी दिखा सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

