BCCI New Selection Committee, Chetan Sharma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को एक बार बीसीसीआई (BCCI) में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. जबकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. इसके अलावा इस नई टीम में सलिल अंकोला (Salil Ankola) और शिवसुंदर दास (SS Das) होंगे. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई नई चयन समिति (BCCI New Selection Committee) का ऐलान अगले सप्ताह करेगा.


चेतन शर्मा के नाम पर लग सकती है मुहर!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने नई सलेक्शन कमेटी के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने इंटरव्यू के लिए चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह का नाम भी शार्टलिस्ट किया है. पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड का चयन किया है. दरअसल, टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति में अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नायक और जतिन परांजपे शामिल होंगे. वहीं, इंटरव्यू की तारीख 29 दिसंबर तय की गई है. 


बीसीसीआई ने किस आधार पर किया शार्टलिस्ट?


1- उम्मीदवार के पास कम से कम 7 टेस्ट मैच का अनुभव होना चाहिए.
2. 30 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका हो.
3. 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेलने का अनुभव हो.
4. आवेदन के करीब 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो.
5. बीसीसीआई की किसी कमेटी का मेंबर नहीं हो और अगले 5 साल तक बीसीसीआई को अपनी सेवा दे सकें.


ये भी पढ़ें-


AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क


KL Rahul: 'अगर अच्छा नहीं खेले तो कोई भी आपकी जगह ले लेगा' केएल राहुल की उप कप्तानी जाने पर बोले गौतम गंभीर