Chetan Sharma BCCI: बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की नाकामी के बाद से ही चेतन शर्मा पर तलवार लटकने लगी थी. बीते शुक्रवार बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया. साथ ही बीसीसीआई की तरफ से चयन समिति के लिए नए आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं. आवेदन देने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.


चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली पूरी सिलेक्शन कमेटी को ही उनके पद से हटा दिया गया है. इसमें चेतन शर्मा (नॉर्थ ज़ोन), हरविंदर सिंह (सेंट्रल ज़ोन), सुनील जोशी (साउथ ज़ोन) और देबाशीष मोहंती (ईस्ट ज़ोन) कुल चार सदस्य शामिल थे. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बड़ी हार चेतन शर्मा के लिए मुसीबत बनी. चेतन शर्मा के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड 2022 के सेमीफाइनल के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी गवाया था. सीनियर चयन समिति की अध्यक्षता करने वाले चेतन शर्मा कौन हैं. आइए जानते हैं.


17 साल की उम्र में किया था डेब्यू


पंजाब के लुधियाना में जन्मे चेतन शर्मा ने महज़ 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 07 दिसंबर, 1983 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. उनका जन्म 03 जनवरी, 1966 में हुआ था. तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा ने इसके एक साल बाद ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ किया था. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट झटक लिया था.


कैसा रहा करियर


चेतन शर्मा ने इंटरनेशनल करियर में कुल 11 साल क्रिकेट खेला. इसमें उन्होंने 23 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35.45 की औसत से 61 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 65 वनडे मैच खेलते हुए 34.86 की औसत से 67 विकेट अपने नाम किए. गौरतलब है कि चेतन शर्मा 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा के भतीजे हैं.


 


ये भी पढ़ें....


IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने पर भड़के थे रवि शास्त्री, अब आर अश्विन ने दिया जवाब


BCCI को क्यों लेना पड़ा सिलेक्शन कमिटी को हटाने का फैसला? जानें 5 बड़े कारण