Year Ender 2023: पुजारा-बाबर समेत इन दिग्गज के लिए बुरा रहा 2023, लिस्ट में युजवेंद्र चहल भी शामिल
Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा. बाबर आजम के लिए भी यह साल बुरा रहा.
![Year Ender 2023: पुजारा-बाबर समेत इन दिग्गज के लिए बुरा रहा 2023, लिस्ट में युजवेंद्र चहल भी शामिल cheteshwar pujara Babar Azam Yuzvendra chahal flopped 2023 year ender team india records Year Ender 2023: पुजारा-बाबर समेत इन दिग्गज के लिए बुरा रहा 2023, लिस्ट में युजवेंद्र चहल भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/7ebcae5b7b0779c6e939fcf2ca1a6c111702449202094344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheteshwar Pujara Team India: विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी पूरे साल छाए रहे. विश्व क्रिकेट में इन दिग्गजों के साथ-साथ कई नए सितारे भी चमके. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिनके लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम, भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
चेतेश्वर पुजारा -
भारत के अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. पुजारा के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने इस साल पांच टेस्ट मैच खेले हैं. पुजारा ने पहले टेस्ट में महज 7 रन बनाए. वहीं अगले टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद नाबाद 31 रन बनाए. वहीं एक टेस्ट मुकाबले में 1 और 59 रन बनाए. अगले टेस्ट में 42 रन बनाए. उन्हें अब टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है.
बाबर आजम -
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा. बाबर की टीम का विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. अगर बाबर के निजी प्रदर्शन को देखें तो वह भी कुछ खास नहीं रहा था. वे बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रन और श्रीलंका के खिलाफ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि बाबर ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था. इससे पहले पाक टीम एशिया कप में भी फेल हो गई थी. लिहाजा बाबर की मुश्किलें काफी बढ़ गईं.
युजवेंद्र चहल -
टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर चहल के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. वे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके. चहल ने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2023 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था. चहल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली. चहल इस साल घरेलू क्रिकेट में ज्यादा व्यस्त रहे. वे कई बड़े मौकों पर भारत के लिए अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जरूर शामिल कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने बुमराह को लेकर कही एक बात, 5 मिनट बाद ही सही हो गया प्रिडिक्शन; देखें मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)