Cheteshwar Pujara Century: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. शनिवार को उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया. इससे पहले हुए रणजी मैच में भी उन्होंने सैकड़ा जड़ा था. इस साल रणजी ट्रॉफी में वह दोहरा शतक भी जमा चुके हैं. पुजारा अगर इसी तरह से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाते रहे तो वह एक बार फिर टीम इंडिया में जगह पाने के दावेदार हो सकते हैं.


रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं. शनिवार को उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 105 गेंद पर 108 रन जड़े. इस साल रणजी ट्रॉफी में उनका यह तीसरा शतक है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने 243 रन की नाबाद पारी खेली थी. राजकोट में झारखंड के खिलाफ उनकी यह दमदार पारी आई थी. इसके बाद बैक टू बैक चार पारियों में उन्होंने 40+ पारियां खेली. हालांकि बल्ले से इस अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी थी.


पुजारा का बल्ला यहीं नहीं थमा, उन्होंने इसके बाद रणजी में 91 रन की एक और दमदार पारी खेली. महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में वह जरूर नाकाम रहे लेकिन इसके बाद राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 110 रन जड़े और फिर अब मणिपुर के खिलाफ तेज तर्रार शतक जमाकर उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को अपना संदेश दे दिया है.


जून में खेले थे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
चेतेश्वर पुजारा आखिरी बार पिछले साल जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नजर आए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे से वह बाहर रहे थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला था.


यह भी पढ़ें...


Ishan Kishan: फटकार के बावजूद रणजी मुकाबले नहीं खेल रहे ईशान किशन, क्या BCCI लेगा बड़ा एक्शन?