भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. मैच के चौथे इनिंग में चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए. उन्होंने 73वें ओवर में मिशेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर ये कीर्तिमान अपने नाम किया.


पुजारा ने टेस्ट की अपनी 134वीं पारी में ये मुकाम अपने नाम किया. इसके साथ ही वे टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी 108वीं पारी में पांच हज़ार रन पूरे किए थे.


क्रीज पर डटे हुए हैं पुजारा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. पुजारा ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन बनाए. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी पुजारा 50 रन बनाने में कामयाब रहे.


ऋषभ पंत के साथ निभाई बेहतरीन साझेदारी


पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ 148 रनों की साझेदारी निभाई. वहीं, नाथन लायन पंत को 97 रन पर आउट करने में कामयाब हो गए. पंत ने बेहतरीन पारी खेली. फिलहाल, भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 250 रन है. पुजारा का साथ देने के लिए हनुमा विहारी क्रीज पर आए हैं.


भारत को जीत के लिए 407 रन की ज़रूरत


जीत के लिए 407 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 98 रन बना लिये थे. शुभमन गिल (31) और रोहित (52) पहले विकेट के लिए 71 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.


ये भी पढ़ें- 


IND vs AUS: अश्विन का दावा- सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुकी है भारतीय टीम


IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का कमाल, सचिन-कैलिस और कुक जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे