भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा का काउंटी दौरा बेहद ही खराब रहा. इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सभी टीमों द्वारा नजरअंदाज करने के बाद काउंटी टीम यॉर्कशायर से जुड़े पुजारा यहां अब तक खेले पाचों मुकाबले में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. एकसेक्स के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था.


पुजारा ने चार मैच की 8 पारी में सिर्फ 80 रन बना पाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रहा. पुजारा ने अप्रैल में यॉर्कशायर से करार किया था. यॉर्कशायर ने पुजारा को केन विलियमसन के साथ विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़ा था. विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं और टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे.


यॉर्कशायर को अब अगला मुकाबला 20 जुन का खेलना है जो कि डे नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का एकमात्र टेस्ट 14 जून से खेला जाएगा.


इंग्लैंड दौरे की तैयारी को लेकर पुजारा काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे थे लेकिन अब बुरी फ्लॉप होकर भारत लौट रहे हैं. भारतीय टीम आईपीएल के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी जिसके बाद भारत को आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है. हालाकि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पुजारा इंग्लैंड सीरीज के बाद भी काउंटी टीम से जुड़े रह सकते हैं.


भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी अहम होने वाला है जहां टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में पुजारा के फ्लॉप खेल ने चयनकर्ताओं के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को सोचने पर जरूर मजबूर कर दिया होगा.


एक नजर पुजारा के प्रदर्शन पर -
नॉटिंघमशायर के खिलाफ - पहली पारी में 2 रन तो दूसरी पारी में 18 रन. हालाकि टीम को इस मुकाबले में जीत मिली थी.


समरसेट के खिलाफ टीम को 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जिसमें पुजारा के बल्ले से पहली पारी में 7 रन और दूसरी पारी में 6 रन आए.


चौथे मुकाबले में टीम को एसेक्स के खिलाफ 91 रनों से जीत तो मिली लेकिन पुजारा यहां भी फ्लॉप ही रहे उनके बल्ले से 9 और 41 रन आए.


सर्रे के खिलाफ पुजारा ने पहली पारी में जहां 17 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए.