IND vs WI: पुजारा के टेस्ट टीम से ड्रॉप होने पर पिता ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'वह मानसिक रूप से मज़बूत है'
Pujara IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से भारतीय स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया है. अब पुजारा के पिता ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
Cheteshwar Pujara's Father's Reaction: भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टेस्ट सीरीज़ से ड्रॉप कर दिया गया है. पुजारा की जगह टीम यशस्वी जयासवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. अब पुजारा के पिता ने उनके टेस्ट टीम से ड्रॉप होने पर प्रतिक्रिया दी है. पुजारा के पिता ने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी मज़बूत है.
पुजारा के पिता ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से पुजारा के टेस्ट टीम से ड्रॉप होने को लेकर बात की. टेस्ट बल्लेबाज़ के पिता ने कहा, “पुजारा मानसिक रूप से काफी मजबूत है. मैं सिलेक्शन के बारे में कमेंट नहीं कर सकता लेकिन दलीप ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा के बाद वह नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहा था और काउंटी में खेलना जारी रखेगा. एक पिता और कोच के रूप में, मेरे पास यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि वह वापसी क्यों नहीं कर सकता.”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किया था खराब प्रदर्शन
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारतीय टीम को 209 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच में पुजारा बल्ले से पूरी तरह नाकाम दिखाई दिए थे. मैच की पहली पारी में उन्होंने 25 गेंदों में 14 और दूसरी पारी में 47 गेंदों में 27 रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पुजारा अब तक 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों की 176 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 206* रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 51 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 27 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...