(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चलता है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
Indore Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा अकेले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिके रहे. उनके अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम दूसरी पारी में 150 का आंकड़ा पार कर पाई थी.
Cheteshwar Pujara: इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे समय पर आई जब भारतीय टीम बेहद मुश्किल हालत में फंसी हुई थी. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 88 रन से पिछड़ी हुई थी और दूसरी पारी में भी बैक टू बैक विकेट गंवा रही थी. यहां एक छोर पर पुजारा डटे रहे और टीम इंडिया को जैसे-तैसे 150 के पार पहुंचाकर आउट हुए. उन्होंने 142 गेंद पर 59 रन की पारी खेली.
चेतेश्वर पुजारा का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11वां अर्धशतक था. उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट अर्धशतक इसी टीम के खिलाफ जमाए हैं. सबसे ज्यादा शतक भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जड़े हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक जमाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके नाम इतने ही शतक दर्ज हैं. सबसे खास बात यह कि अपने टेस्ट करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन जड़े हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मैच खेले हैं और इन मुकाबलों की 42 पारियों में उन्होंने कुल 1991 रन बनाए हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 51.05 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में वह चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे महज सचिन तेंदुलकर (3630), वीवीएस लक्ष्मण (2434) और राहुल द्रविड़ (2143) हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट में वह इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ को भी पछाड़ सकते हैं.
ऐसा रहा है पुजारा का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही किया था. अक्टूबर 2010 में बेंगलुरु टेस्ट से पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी. तब से लेकर अब तक यह बल्लेबाज 101 टेस्ट मैच खेल चुका है. अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने 43.90 की औसत से 7112 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें...