Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ा 65वां शतक, लॉर्ड्स में किया कमाल
Cheteshwar Pujara 65th Century: भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा अपने करियर का 65वां फर्स्ट क्लास शतक लॉर्ड्स के मैदान पर जड़ा. पुजारा ने अंग्रेजों के खिलाफ यह कारनामा किया.
![Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ा 65वां शतक, लॉर्ड्स में किया कमाल Cheteshwar Pujara hit 65th first class century in Lord's Middlesex vs Sussex County Championship Division Two 2024 Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ा 65वां शतक, लॉर्ड्स में किया कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/b43da8d52a468892463b2e0c9b6e550b1716640443577582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheteshwar Pujara 65th First Class Century: भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने 65वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ दिया. पुजारा ने अंग्रेजों के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर यह शतक लगाया. वह इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू 2024 खेल रहे हैं. पुजारा बीते कुछ वक़्त से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह लगातार क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं.
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में पुजारा ससेक्स के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पुजारा ने शतकीय पारी खेली, जो उनकी 65वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी रही. भारतीय बल्लेबाज़ ने मैच के दूसरे दिन शतक पूरा किया. पुजारा ने सिर्फ चौकों की मदद से शतक जड़ा.
Cheteshwar Pujara has a century at Lord's.
— Vitality County Championship (@CountyChamp) May 25, 2024
A typically patient innings from the Sussex International, reaching his century in 256 balls. pic.twitter.com/Y16Id4w3MC
भारतीय टीम में नहीं मिल रही है जगह
पुजारा टीम इंडिया के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन बीते कुछ वक़्त से वह टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं. पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 7 जून, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था. इसके बाद से 36 वर्षीय पुजारा टीम इंडिया में जगह हासिल नहीं कर सके. हालांकि टीम इंडिया कई टेस्ट मैच खेल चुकी है. वहीं पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था, लेकिन उससे भी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाज़े नहीं खुले.
ऐसा रहा पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारत के लिए वनडे और टेस्ट खेल चुके पुजारा ने अक्टूबर, 2010 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. पुजारा ने पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. पुज्जी ने अब तक 103 टेस्ट और 05 वनडे खेल लिए हैं. टेस्ट की 43.60 की पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 44.36 की औसत से 7195 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 206* रनों का रहा. टेस्ट में पुजारा ने 863 चौके और 16 छक्के लगाए. इसके अलावा 5 वनडे पारियों में उन्होंने 51 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
कमिंस की कप्तानी और कोहली का क्लास... IPL 2024 की बेस्ट इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)