Cheteshwar Pujara 66th First Class Hundred: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक और शतक जड़ दिया. इस बार उन्होंने 66वां फर्स्ट क्लास शतक लगाया. पुजारा ने अपने इस शतक से एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने इस शतक से वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पुजारा ने यह शतक रणजी ट्रॉफी 2024-25 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए लगाया. 


ब्रायन लारा का तोड़ा रिकॉर्ड 


ब्रायन लारा ने अपने करियर में 65 फर्स्ट क्लास शतक लगाए थे. पुजारा ने 66वां फर्स्ट क्लास शतक लगाकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस शतक के साथ पुजारा ने 21,000 फर्स्ट क्लास रन भी पूरे कर लिए. 


टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर 


बता दें कि पुजारा लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. पुजारा ने अपना आखिरी मुकाबला जून, 2023 में खेला था. इसके बाद वह लगातार टीम इंडिया में जगह हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इससे पहले भी पुजारा कई मौकों पर शानदार पारियां खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. मौजूदा वक्त में भारत की टेस्ट टीम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका दिया जा रहा है. 


अब तक ऐसा रहा पुजारा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट और 5 वनडे खेल लिए हैं. टेस्ट की 176 पारियों में उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 206* रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे की 5 पारियों में पुजारा ने 51 रन स्कोर किए. पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


कगिसो रबाडा ने बनाया सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड, डेल स्टेन और वकार यूनुस जैसे दिग्गज पिछड़े