Cheteshwar Pujara का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, एक ओवर में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से बना डाले 22 रन
Cheteshwar Pujara Video: चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन कप के एक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने एक ओवर में 22 रन बना डाले.
![Cheteshwar Pujara का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, एक ओवर में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से बना डाले 22 रन Cheteshwar Pujara hits century in Royal London One-Day Cup 2022 22 runs in one over Cheteshwar Pujara का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, एक ओवर में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से बना डाले 22 रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/a611088ec6603310df43f371c53c0f381660373881534344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheteshwar Pujara Royal London Cup Video: इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप 2022 खेला जा रहा है. भारतीय टीम के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा भी इसमें खेल रहे हैं. हाल ही में पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी के दौरान एक ओवर में 22 रन बना डाले. पुजारा की इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि वारविकशायर के खिलाफ खेले गए इस मैच में उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी.
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वारविकशायर ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए. इस दौरान रॉबर्ट येट्स ने शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों में 114 रन बनाए. जबकि भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कप्तान रोड्स ने 76 रनों की पारी खेली.
वारविकशायर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की 50 ओवरों में 306 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पुजारा ने ससेक्स के लिए यादगार पारी खेलकर दर्शकों का दिल खुश कर दिया. उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. पुजारा की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक ओवर में 22 रन बना डाले. उन्होंने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के भी लगाए. पुजारा ने 4, 2, 4, 2, 6, 4 रन बनाए. उनके इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4 2 4 2 6 4
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 12, 2022
TWENTY-TWO off the 47th over from @cheteshwar1. 🔥 pic.twitter.com/jbBOKpgiTI
यह भी पढ़ें : Independence Day 2022: जब 15 अगस्त के दिन भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत, वेस्टइंडीज को मिली थी करारी हार
Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में MS Dhoni भी रह गए पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)