Most First Class Runs: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है. दरअसल, चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं. लिटिल मास्टर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 की एवरेज से 25834 रन बनाए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 बार शतक का आंकड़ा पार किया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
वहीं, इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 25396 रन दर्ज हैं. मास्टर ब्लास्टर ने फर्स्ट क्लास करियर में 81 शतक बनाए. इसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ काबिज हैं. भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 298 फर्स्ट क्लास मैचों में 23794 रन बनाए. द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने फर्स्ट क्लास करियर में 55.33 की एवरेज से रन बटोरे. इसके अलावा उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 68 बार शतक का आंकड़ा पार किया.
अब चेतेश्वर पुजारा ने खास क्लब में मारी इंट्री...
अब तक चेतेश्वर पुजारा ने 260 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. जिसमें चेतेश्वर पुजारा ने 20013 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में इस बल्लेबाज ने 51.96 की एवरेज से रन बटोरे. चेतेश्वर पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास करियर में 61 शतक दर्ज हैं. इन चारों बल्लेबाजों के अलावा किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार रनों का आंकड़ा नहीं हुआ है. इस तरह चेतेश्वर पुजारा ने खास क्लब में अपनी इंट्री कर ली है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: क्या भारतीय सरजमीं पर 12 सालों का सूखा खत्म कर पाएंगे अंग्रेज? जानें आकड़ों की जुबानी