Cheteshwar Pujara KKR IPL: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा. पुजारा को सौवें टेस्ट पर उनका परिवार उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेगा. वह भारत के 13वें क्रिकेटर होंगे जो 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच देश के लिए खेलेंगे. पुजारा के 100वें टेस्ट से पहले उनके पिता ने उनसे जुड़ी एक खास याद शेयर की है. 


शाहरुख बोले साउथ अफ्रीका में होगा इलाज


इंडियन एक्प्रेस में चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद ने लिखा, दूसरी बार जब मैंने उनकी आंखों में खुशी देखी तो उस समय मैं दक्षिण अफ्रीका में था जब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पुजारा की हैमस्ट्रिंग टूट गई थी. हम चाहते थे कि वह राजकोट लौट आए और यहीं पर सर्जरी करवाए. लेकिन केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने जोर देकर कहा कि चिंटू (चेतेश्वर पुजारा) का दक्षिण अफ्रीका में इलाज हो. शाहरूख की बातों में तर्क था. चूंकि रग्बी खिलाड़ियों को अक्सर यह चोट लगती है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका में डॉक्टर इस तरह की सर्जरी के लिए ज्यादा अभ्यस्त थे. 


पुजारा को मिले सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा


पुजारा के पिता अरविंद के मुताबिक, शाहरुख खान का मानना था कि चिंटू का भविष्य उज्ज्वल है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए. हमें समझाने के लिए उन्होंने परिवार के कितने ही सदस्यों को विमान से साउथ अफ्रीका ले जाने की पेशकश की. मेरे पास पासपोर्ट नहीं था. इसलिए मैंने डॉक्टर शाह को अकेले साउथ अफ्रीका जाने को कहा. लेकिन शाहरुख खान ने जोर देकर कहा कि मुझे भी वहां जाना चाहिए. सभी कागजी कार्रवाई बहुत जल्दी की गई जिसके चलते मैं दक्षिण अफ्रीका जा पाया. 


यह भी पढ़ें:


Women T20 World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी को तैयार स्मृति मंधाना, तोड़ सकती हैं इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड