कोलकाता: श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच निक पोथास का मानना है कि भारत के चेतेश्वर पुजारा विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. पोथास ने कहा कि मौजूदा टेस्ट मैच में बनी इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में चेतेश्वर पुजारा को काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव का फायदा मिला. बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन है.


तेज गेंदबाजों के मुफीद इस पिच पर पुजारा 102 गेंद में 47 रन पर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर से आधी टीम पवेलियन लौट गयी है.


पोथास ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ इसमें कोई शक नहीं की वह विश्व स्तर के बल्लेबाज है. इस पारी से उनके काउंटी क्रिकेट में खेलने के अनुभव के बारे में पता चलता है. इस तरह की विकेट और परिस्थितियां इंग्लैंड में देखने को मिलती हैं. उन्होंने इन परिस्थितियों में शानदार खेल दिखाया.’’


उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस स्थिति में तेज गेंदबाजी के लिये मुफीद हालात के कारण पहुंचे है. इसमें कोई शक नहीं की पुजारा ने इन परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की. ’’ मैच के पहले दो दिनों में महज 32.5 ओवर का ही खेल हो सका है लेकिन पोथास को लगता है कि मैच में काफी कुछ बचा है और उनकी टीम भारत में पहले टेस्ट जीत की ओर देख रही.


उन्होंने कहा, ‘‘ अभी ज्यादा खेल नहीं हुआ है और लंबा सफर तय करना है . हम जिस स्थिति में हैं उससे खुश हैं. हम ज्यादा ढिलाई नहीं बरतेंगे. यह उच्च कोटि की भारतीय टीम है. हम परिस्थितियों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. हमें क्षमता के अनुरूप खेलना होगा. ’’