IND vs AUS: दो मेन खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया से बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI पर हैरतअंगेज भविष्यवाणी
India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा. जानिए इस मैच में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ सकता है?
IND vs AUS 2nd Test Playing XI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब सबकी नजरें दूसरे टेस्ट पर जा टिकी हैं, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. ये मैच दो कारणों से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उसमें कप्तान रोहित शर्मा वापस आने वाले हैं और साथ ही यह गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. रोहित के आने से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव निश्चित है, वहीं शुभमन गिल ने भी नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है. इसलिए अब चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी कर दी है.
एक टीवी शो पर चर्चा करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल, दोनों दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हैं तो देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को अपना स्थान गंवाना पड़ सकता है. पुजारा ने कहा, "मैं बैटिंग लाइन-अप की बात करूं तो देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल अगले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह रोहित शर्मा और शुभमन गिल ले सकते हैं. बैटिंग ऑर्डर की बात करूं तो मेरी नजर में केएल राहुल को नंबर-3 पर बैटिंग करनी चाहिए."
देवदत्त पडिक्कल की बात करें तो उन्होंने पर्थ टेस्ट की दो पारियों में क्रमशः 0 और 25 रन बनाए थे. दूसरी ओर ध्रुव जुरेल भी खुद को मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके. उनका हाल पडिक्कल से भी खराब रहा क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 12 रन बनाए.
केएल राहुल पर भी दिया बड़ा बयान
चेतेश्वर पुजारा ने यह भी बताया कि केएल राहुल जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जाना चाहिए. पुजारा ने बताया, "रोहित शर्मा वापस आकर जाहिर तौर पर ओपनिंग करेंगे. मेरी नजर में केएल राहुल नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छी बात होगी. पहले टेस्ट में उन्होंने नई गेंद के खिलाफ काफी बढ़िया बैटिंग की थी." चूंकि अभी शुभमन गिल नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं, इसलिए अगर राहुल को ऊपरी क्रम में भेजा जाता है तो गिल पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli RCB: 'विराट कोहली ही होंगे आरसीबी के अगले कप्तान', पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा