Pujara Replied: “मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?”, ट्वीट पर चेतेश्वर पुजारा ने अश्विन को नागपुर टेस्ट याद दिलाकर दिया ये दिलचस्प जवाब
Pujara Replied To Ashwin: चेतेश्वर पुजारा ने आर अश्विन के 'मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?' ट्वीट का बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में जवाब दिया. इसके लिए पुजारा ने अश्विन को नागपुर टेस्ट याद दिलाया.
Cheteshwar Pujara Replied To R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत अपने नाम कर ली. सीरीज़ का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल गेंदबाज़ी कराते हुए दिखाई दिए थे. पुजारा की गेंदबाज़ी पर रिएक्शन देते हुए भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने मज़ाकिया अंदाज़ में ट्वीट कर लिखा था, “मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?” अब पुजारा ने उन्हें इसका बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है.
अश्विन को याद दिलाया नागपुर टेस्ट
चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था. पुजारा ने अश्विन को इस मैच की याद दिलाई. बल्लेबाज़ ने अश्विन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “नहीं. आपको नागपुर में वन डाउन उतरने के लिए शुक्रिया कहा.” पुजारा ने इसके आगे हंसने वाली इमोजी भी जोड़ी. नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी में आर अश्विन वन डाउन पर बैटिंग के लिए गए थे, जबकि वहां अक्सर पुजारा बैटिंग करते हैं. अश्विन ने उस मैच में वन डाउन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली थी.
अश्विन ने सीरीज़ में चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में आर अश्विन सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उन्होंने 4 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 17.28 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें उन्होंने 2 बार फाइफर (5 या उससे अधिक विकेट) भी लिए. बॉलिंग के अलावा, बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने टीम के लिए अपना योगदान दिया था. 5 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए अश्विन ने 17.20 की औसत से 86 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्क लगाया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया था.
ये भी पढे़ं...