Cheteshwar Pujara: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. दिल्ली में खेला गया यह टेस्ट पुजारा के इंटरनेशनल करियर का 100वां टेस्ट था. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मुकाबलों में वह एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने के करीब है.
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 1931 टेस्ट रन बना चुके हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे हुए दो मैचों में 69 रन और बना लेते हैं तो वह इस दिग्गज टीम के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे.
अब तक सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली भी इस लिस्ट में काफी पीछे हैं. कोहली अब तक महज 1758 रन बना पाए हैं. उधर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से देखें तो केवल रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2000+ टेस्ट रन बना पाए हैं. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की इस एलिट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 39 मैचों की 74 पारियों में 55 की औसत से 3630 रन बनाए हैं.
- रिकी पोंटिंग यहां दूसरे पायदान पर हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2555 रन जड़े हैं.
- वीवीएस लक्ष्मण ने 29 मैचों की 54 पारियों में 49.67 की औसत से 2434 रन बनाए हैं.
- राहुल द्रविड़ के नाम 32 मैचों की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2143 रन दर्ज हैं.
- माइकल क्लार्क ने 22 मैचों की 40 पारियों में 53.92 की औसत से 2049 रन बनाए हैं.
- चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. वह 22 मैचों की 40 पारियों में 52.18 की औसत से 1931 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें...