Cheteshwar Pujara International Career: चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जून, 2023 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनला था. लेकिन इसके बाद से वो टीम इंडिया में जगह हासिल नहीं कर सके. इन दिनों भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने पुजारा के लिए अवाज़ उठाई.
ब्रॉड ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के बीच पहले तो इस बात को उजागर किया वो विराट कोहली को मिस कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने पुजारा को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कोहली की गैरमौजूदगी में पुजारा को भारतीय बैटिंग लाइनअप में शामिल किया जा सकता था.
ब्रॉड ने एक्स पर लिखा, "कोहली के तजुरबे और वर्ल्ड क्लास टैलेंट के गायब होने के साथ, क्या पुजारा को भारत के इस बैटिंग लाइनअप में वापस लाने का प्रलोभन होता? या फिर उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया? ऐसा लगता है कि वो कुछ निरंतरता और एंकर ला सकते थे."
बता दें कि पुजारा क्रीज़ पर जमकर खड़े रहने के लिए जाने जाते हैं. उनका काम पारी को एंकर करने का होता है. पुजारा जैसा बल्लेबाज़ किसी भी टीम को स्थिरता प्रदान कर सकता है. हालांकि पुजारा इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में खेल रहे हैं.
भारत के लिए खेल चुके हैं 100 से ज़्यादा टेस्ट
बता दें कि पुजारा भारत के लिए 100 से ज़्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर, 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. पुज्जी अब तक 103 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 176 पारियों में बैटिंग करते हुए 43.60 की औसत से 7195 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 206* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
Deepak Chahar: ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए दीपक चाहर, खाना ऑर्डर किया तो हो गया गेम!