India Tour Of Australia 2020-21: भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस ऐतिहासिक सीरीज में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. अब पुजारा इस सीरीज से संबंधित एक वाक्या शेयर किया है. दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि कैसे उन्होंने दर्द में होने के बावजूद खेलना जारी रखा. भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो फिर दर्द के बारे में भूल जाते हैं.


'मुझे इतना दर्द हो रहा था कि ठीक से सो नहीं पाया'


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. अब इस सीरीज जीत पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री बन रही है. वूट सेलेक्ट की इस अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री का नाम 'बंदों में दम था' है. इस मौके पर चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम लाइव पर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज से बातचीत के दौरान इस सीरीज के लम्हे को याद किया. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मुझे इतना दर्द हो रहा था कि अगले कुछ दिनों तक मैं लेफ्ट साइड में ठीक से सो नहीं पाया था.


'देश के लिए खेलते हैं तो फिर दर्द के बारे में भूल जाते हैं'


चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मैं अपने इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर के बावजूद खेलता रहा. उन्होंने कहा कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो फिर दर्द के बारे में भूल जाते हैं. लेकिन इस दर्द को आप महसूस जरूर करते हैं. गौरतलब है कि साल 2020-21 में भारतीय टीम आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी. इस दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था.


ये भी पढ़ें-


Mithali Raj: मिताली राज ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, BCCI के साथ करने को लेकर कही ये बात


Shaheen Afridi On Virat Kohli: पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन आफरीदी ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर कही ये बात