IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 6 विकेट पर 278 रन बना चुकी है. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बहरहाल, चेतेश्वर पु्जारा ने शतक से चूंकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मेरे 90 रन टीम के लिए बेहद अहम है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस गेंद पर आउट हुआ, वह शानदार गेंद थी, उस गेंद पर कुछ ज्यादा नहीं कर सकता था.
'मुझे शतक नहीं बना पाने का दुख नहीं...'
चेतेश्वर पु्जारा ने शतक से चूंकने पर कहा कि मुझे शतक नहीं बना पाने का दुख नहीं है. मैं इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, अगर इस तरह बल्लेबाजी करता रहा तो जल्द शतकीय पारी आएगी. उन्होंने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन मैंने जिस तरह बल्लेबाजी की, खुश हूं. भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि लोग शतक की बात करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि टीम के लिए क्या अहम है. इस मैच में हम जिस स्थिति में हैं, हम यहां से मैच जीत सकते हैं. इस विकेट पर मैच ड्रॉ होने की संभावना बेहद कम है.
'इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं'
चेतेश्वर पु्जारा ने कहा कि हमारी नजर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर है. श्रेयस अय्यर और मेरी साझेदारी काफी अहम थी. खासकर, तब जब हमारी टीम जल्दी 3 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी. उन्होंने कहा कि इस पिच पर गेंद ऊपर-नीचे रह रही है, इस वजह से बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. आप इस तरह की विकेट पर कभी सेट नहीं हो सकते. किसी ओवर की महज एक गेंद आपकी पारी खत्म कर सकती है. इस विकेट पर बल्लेबाज के तौर पर आप रिलेक्स नहीं हो सकते. चेतेश्वर पु्जारा के मुताबिक, इस विकेट पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी मुश्कल होती जाएगी.
ये भी पढ़ें-
लखनऊ वालों को मिलेगा IPL 2023 में खेलने का मौका! सुपर जायंट्स पूरा करेगी अपना वादा, 18 को ट्रायल