IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा बोले- तेज गेंदबाजी भारत की ताकत, दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज भी ये ही जितवाएंगे
IND vs SA: टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा.
IND vs SA: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. इसका कारण भारतीय तेज गेंदबाजी है, जिसे वे वर्तमान में टीम इंडिया की बड़ी ताकत मानते हैं. शनिवार को उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज ही हमारी ताकत हैं. वे यहां के मौसम और पिच का सही इस्तेमाल कर हर मैच में 20 विकेट निकाल सकते हैं.
पुजारा ने कहा, 'हमने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है, तो ज्यादातर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के टच में रहे हैं. हमें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भी पर्याप्त ब्रेक मिला, जिसमें टीम ने अच्छी तैयारी की है. सभी खिलाड़ी इस सीरीज से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का यह सबसे बेहतर मौका है.' पुजारा मानते हैं पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने टीम को विदेशी दौरों में अच्छी सफलता दिलाई है. दक्षिण अफ्रीका की पिचें भी तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती हैं. ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भारत की जीत की सबसे बड़ी उम्मीद हैं.
पुजारा ने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका में भी ये हमारी ताकत होंगे. हम यह ज्यादा नहीं सोच रहे कि हम फिलहाल विपक्षी टीम से बेहतर हैं या नहीं. हम केवल अपने गेम प्लान और प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं. हमें बस इस बार दक्षिण अफ्रीका में सफल रहना है.'
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी की एक और बड़ी डील, गौतम गंभीर को बनाया टीम का मेंटर