टीम इंडिया के बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन वन-डे कंपटीशन में खेलेंगे. पुजारा ससेक्स टीम के साथ जुड़े हैं. उन्हें ट्रेविस हेड की जगह टीम में शामिल किया गया है. हेड ने वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इसे छोड़ा है. पुजारा को हाल ही में खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन उनका ससेक्स के साथ जुड़ना उनके लिए राहत भरी खबर है.


पुजारा के ससेक्स के साथ जुड़ने के बाद क्लब ने अपने बयान में कहा कि उनके जल्द ही टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है. पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया था. इसके साथ-साथ बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रेक्ट के ग्रेड को भी घटा दिया है. पुजारा ए प्लस से बी ग्रेड में आ गए हैं. 


दिलचस्प बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा चौथी बार किसी काउंटी टीम से जुड़े हैं. इससे पहले वे 2014 में डर्बीशायर, 2015 और 2018 में यॉर्कशायर, 2017 में नॉटिंघमशायर के लिए खेल चुके हैं. पुजारा ने ससेक्स के साथ जुड़ने के बाद कहा, ''मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं जल्द ही ससेक्स परिवार के साथ जुड़ जाऊंगा. मैंने यूके में काउंटी क्रिकेट को बहुत इन्जॉय किया है.'' 


टीम इंडिया को जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके साथ-साथ एक मात्र टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए पुजारा को भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. अगर वे काउंट क्रिकेट क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं तो उनके लिए मौका बन सकता है. 34 साल के पुजारा को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था. 


यह भी पढ़ें : जोफ्रा आर्चर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की कर दी थी भविष्यवाणी? वायरल हो रहा ट्वीट


IPL 2022: आईपीएल में एक पारी में इस विकेटकीपर बैट्समैन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी