Cheteshwar Pujara: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारत की टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मार्च में हुई टेस्ट सीरीज के लिय टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल पाई थी. पुजारा को रणजी मैचों में फॉर्म तलाशने को कहा गया था. रणजी मैचों में तो पुजारा अपनी लय हासिल नहीं कर पाए लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिये कारगर साबित हो गया. ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने एक के बाद एक शतक जड़े और अपनी फॉर्म हासिल कर ली. नतीजा यह हुआ कि महज एक टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ही पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो गई. अब पुजारा ने अपनी इस वापसी के लिये ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने को श्रेय दिया है.


BCCI के एक वीडियो में पुजारा कह रहे हैं, 'जब आप फॉर्म में आना चाहते हैं, आप आपकी लय हासिल करना चाहते हैं, आप अपनी एकाग्रता को फिर से खोजना चाहते हैं तो जरूरी हो जाता है कि आप कुछ लंबी पारियां खेलें. ससेक्स के साथ मैं यह कर पाने में सफल रहा. जब मैंने डर्बीशायर के खिलाफ लंबी पारी खेली तो मुझे महसूस हुआ कि मेरी लय, मेरी एकाग्रता फिर से मेरे साथ है. इसके बाद सभी चीजें अपनी जगह सही होने लगी. तो मैं कहूंगा कि ससेक्स के साथ मैंने अच्छा वक्त गुजारा. यहां बहुत सी चीजें सीखने को मिलीं.'






इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे वक्त से बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं पुजारा
काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में ससेक्स के लिये धमाल मचाने वाले चेतेश्वर पुजारा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कैसी होगी यह तो 1 जुलाई को शुरू हो रहे इंग्लैंड टेस्ट से ही पता चलेगा. हालांकि पिछले लंबे वक्त से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं. पिछले ढाई साल से वह टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं. उनका आखिरी शतक 2019 में आया था. यही नहीं इन ढाई सालों में उनका बल्लेबाजी औसत भी 30 से कम रहा है.


यह भी पढ़ें..


AB de Villiers से हुई Dinesh Karthik की तुलना, इरफान पठान ने गिनाई दोनों खिलाड़ियों की समानता


दक्षिण अफ्रीका के लिए 2022 टी20 विश्व कप खेलेंगे Faf du Plessis? ग्रीम स्मिथ बोले- बेस्ट इलेवन उतरेगी