Pujara Test Record: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के अनुभवी भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में पुजारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट में अपना 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं. पुजारा ऐसा करने वाले भारत के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं.
पुजारा ने पूरे किए 7 हजार रन
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए. पुजारा इस मुकाम पर पहुंचने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज हैं. पुजारा ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी. उनका यह टेस्ट शतक 4 साल के लंबे इंतजार के बाद आया था.
पिछले मैच में जड़ा था शतक
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 130 गेंदों में 102* रनों की पारी खेली. पुजारा की इस पारी में 13 चौके शामिल रहे. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.46 का रहा. पुजारा ने यह पारी खेल सभी को हैरान कर दिया. इससे पहले पुजारा ने फास्टटेस्ट सेंचुरी 167 गेंदों में बनाई थी. उन्होंने वह शतक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वानखेड़े में खेलते हुए लगाया था.
टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल दूसरे टेस्ट मैच का खेल जारी है. टीम इंडिया इस मुकाबले को भी अपने नाम कर बांग्लादेश को उन्हीं के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप कर हराना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: इयोन मोर्गन की भविष्यवाणी, ऑक्शन में बेन स्टोक्स को मिलेगी भारी-भरकम राशि