Pujara Turns Leg-spinner: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस वक्त इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championships) खेल रहे हैं. वह अब तक इस सीजन 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें औसत 120 का रहा है. दरअसल, चेतेश्वर पुजारा अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ससेक्स (Sussex) के लिए बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा इस वीडियो में लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहे है.


Sussex ने शेयर किया वीडियो


दरअसल, ससेक्स (Sussex) और Leicestershire के बीच काउंटी डिविजन-2 मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने लेग स्पिन गेंदबाजी की. चेतेश्वर पुजारा का बॉलिंग करना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ससेक्स (Sussex) सोशल मीडिया हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. चेतेश्वर पुजारा के इस ओवर में Leicestershire के बल्लेबाजों ने 8 रन बनाए. गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज के लिए यह काउंटी सीजन शानदार रहा है. इस सीजन पुजारा ने तकरीबन 120 के औसत रन बनाए हैं.






इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी कर चुके हैं पुजारा


हालांकि, यह पहली दफा नहीं है जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. दरअसल, इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजी की थी. वह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया था. उस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) और हाशिम अमला (Hashim Amla) के बीच बड़ी साझेदारी हुई थी. वहीं, इस मैच में चेतेश्वर पुजारा के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan), मुरली विजय (Murali Vijay) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों ने भी गेंदबाजी की थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG Score Live: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, शमी ने जोस बटलर को किया बोल्ड


West Indies के खिलाफ T20 सीरीज में विराट कोहली को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़