Sunil Gavaskar On Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 धीरे-धीरे करीब आ रहा है. यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बताया कि इस फाइनल के लिए चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया में अहम हिस्सा होंगे और उनकी सलाह टीम के लिए ज़रूरी होगी. 


दिग्गज गावस्कर ने पुजारा के बारे में कहा, “यह सच है कि वो वहां मौजूद रहा है, इसका मतलब है कि उसने देखा है कि ओवल की पिच का बर्ताव कैसा है. वह शायद द ओवल में नहीं खेला हो. वह भले ही ससेक्स रहा हो जो लंदन से दूर नहीं है, लेकिन उसने इस पर नज़र रखी होगी कि वहां क्या चल रहा है. जहां तक बल्लेबाज़ी इकाई और कप्तानी की बात है, तो उसकी सलाह अहम होगी. भूलिए मत कि उसने कप्तानी (ससेक्स टीम की) भी की है, इसलिए उसने साथी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को देखकर कुछ रणनीतियां भी बनाई होंगी.”


आईपीएल से आए खिलाड़ियों को हो सकती है मुश्किल


सुनील गावस्कर ने इस बारे में भी बात की, अधिक्तर भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों बल्ला घुमाने की रफ्तार का ध्यान रखना होगा, क्योंकि टी20 में काफी तेज़ी से बल्ला घुमाया जाता है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा होने वाले अधिक्तर खिलाड़ी 29 मई को समाप्त हुए आईपीएल 2023 में खेल रहे थे. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए टी20 से सीधा टेस्ट में आना आसान नहीं होगा.  


गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बल्ला घुमाने की अपनी गति पर ध्यान देंगे. वे टी20 क्रिकेट से आ रहे हैं, जहां काफी तेज़ी से बल्ला घुमाया जाता है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में बल्ला घुमाने की गति नियंत्रित होती है. ऐसे में उन्हें इस पर गौर करना होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


Happy Birthday Dinesh Karthik: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत, RCB की किस्मत को भी बदला