Why Hardik Pandya Not Captain: हार्दिक पांड्या का नाम चारों तरफ सुनाई दे रहा है. कहीं हार्दिक के तलाक की चर्चा हो रही है तो कहीं उन्हें टीम इंडिया का टी20 कप्तान न बनाए जाने के लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. BCCI ने बीते गुरुवार (18 जुलाई) श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम का एलान किया था. वनडे में तो रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान रहे, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया. अब अंदर की बात सामने आई, जिसमें पता चला कि आखिर क्यों हार्दिक को टी20 कप्तान नहीं बनाया गया. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान रहे थे, जिसके बाद यही माना जा रहा था कि हार्दिक का अगला कप्तान बनना तय है. हालांकि कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई. पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि खराब फिटनेस रिकॉर्ड के चलते हार्दिक को कप्तानी नहीं दी गई, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस पक्ष में नहीं थे कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम के कप्तान बनें.


सूर्यकुमार यादव के बारे में सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था उन्होंने टीम के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी हार्दिक पांड्या से अच्छा माहौल बनाया. 


हार्दिक ने 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी. 2022 में हार्दिक ने गुजरात को चैंपियन बनाया था और फिर 2023 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात रनरअप रही थी. हालांकि फिर 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में हार्दिक फ्लॉप साबित हुए, जिसके चलते उन्हें कप्तानी के लिए आगे नहीं बढ़ाया गया. 


शुभमन गिल को बनाया गया उपकप्तान 


श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. कप्तानी नहीं मिलने के बाद हार्दिक को उपकप्तानी से भी हटा दिया गया, जिससे कहीं न कहीं साफ हो गया कि अब हार्दिक को कप्तान के रूप में नहीं देखा जा रहा है. 
 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: 'जब लात पड़ने वाली हो...', एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान की मोहम्मद शमी ने खोल दी पोल