Chetan Sharma on Shikhar Dhawan: पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को 2021 टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. इससे हर कोई हैरान है. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर धवन की टीम से छुट्टी क्यों कर दी गई. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर ने इस राज़ से पर्दा उठाया है.
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा है कि शिखर धवन सीमित ओवरों के ढांचे का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इस समय उन्हें आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, "शिखर धवन हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान था. जो बात हुई, वो मैं नहीं बता सकता हूं. धवन महत्वपूर्ण है और ढांचे का हिस्सा है."
उन्होंने आगे कहा, "इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है. वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जल्दी वापसी करेगा."
रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में टीम में तीन सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली भी रोहित के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. शर्मा ने कहा, "हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं. किशन पारी की शुरुआत के साथ मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं, जिससे हमारे पास विकल्प बढ गया है. वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है. यह टीम प्रबंधन को तय करना है कि क्या वे कोहली से पारी की शुर्आत कराना चाहते हैं. विराट का मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शानदार रिकॉर्ड है. लेकिन सब कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा."
टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.