श्रीलंका के चीफ सेलेक्टर ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद इस्तीफा दिया
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय टीम के चीफ सेलेक्टर अशांता डि मेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
![श्रीलंका के चीफ सेलेक्टर ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद इस्तीफा दिया Chief selector of Sri Lanka resigns after defeat to England श्रीलंका के चीफ सेलेक्टर ने इंग्लैंड से मिली हार के बाद इस्तीफा दिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29024140/1-sl-fresh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीलंका क्रिकेट टीम की चयन समिति के चेयरमैन अशांता डि मेल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में राष्ट्रीय टीम को मिली 0-2 की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय टीम के चीफ सेलेक्टर अशांता डि मेल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘हम अशांता के फैसले का सम्मान करते हैं और उन्होंने क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट की जो सेवा की है, उसके लिये उनका आभार व्यक्त करते हैं.’’
इंग्लैंड ने गॉल में खेले गये दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका को सात और छह विकेट से शिकस्त दी थी. यह सीरीज सोमवार को खत्म हुई थी. यह पूर्व तेज गेंदबाज टीम मैनेजर के तौर पर पद से भी कुछ दिन पहले हट गया था.
यह भी पढ़ें-ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)