Virat Kohli Vivo Ads: खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट को एक और झटका, इस कंपनी ने विज्ञापनों पर लगाई रोक
Vivo Advertisement: कोहली वीवो, ऑडी कार, अमेरिकन टूरिस्टर लगेज, प्यूमा स्पोर्ट्सवियर, टिसोट वॉचेस, मिंत्रा फैशन, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और हाइपरिस वेलनेस सहित करीब 30 ब्रांड के एंबेसडर हैं.
Chinese smartphone company: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रास्ते अलग कर लिए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप (Vivo Money Laundering Case) में वीवो के खिलाफ जांच चल रही है. इस बीच कंपनी ने विराट कोहली के विज्ञापन को बंद कर दिया है. कोहली आईपीएल 2021 से पहले वीवी के ब्रांड एंबेसडर बने थे. कंपनी से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल कोहली (Virat Kohli Vivo Ads) से जुड़े विज्ञापनों को बंद कर दिया गया है.
विराट के विज्ञापन पर रोक
कंपनी के अधिकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जांच की स्थिति जब तक स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक विराट (Virat Kohli) से जुड़े विज्ञापनों को रोका गया है. वहीं कंपनी के अन्य अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली भी इस विज्ञापन को लेकर सहज नहीं थे. कोहली की टीम मोबाइल निर्माण कंपनी के खिलाफ चल रही जांच को लेकर चिंतित थी. कोहली की टीम के मुताबिक वीवो पर जांच के दौरान क्रिकेटर को विज्ञापनों में दिखाना सही नहीं.
इन ब्रांड के एंबेसडर हैं कोहली
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले सेलिब्रिटी हैं. वह वीवो, ऑडी कार, अमेरिकन टूरिस्टर लगेज, प्यूमा स्पोर्ट्सवियर, टिसोट वॉचेस, मिंत्रा फैशन, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और हाइपरिस वेलनेस सहित करीब 30 ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनकी सालाना आय का एक बड़ा भाग उन्हें विज्ञापन से मिलता है.
ये भी पढ़ें...