Peng Shuai News: चीन की गायब हुई टेनिस खिलाड़ी एक वीडियो में दी दिखाई, यह है पूरा मामला
Peng Shuai Reappears: तीन हफ्तों से गायब चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई अब एक वीडियो में दिखाईं दी हैं.
Peng Shuai Reappears: चीन के एक दिग्गज कम्यूनिस्ट लीडर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई काफी समय से गायब हैं. टेनिस जगत की कई दिग्गज हस्तियां उनके लिए आवाज उठा रही हैं. पेंग के गायब होने और सरकार की चुप्पी से फरवरी में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन खेलों के बहिष्कार की बातें भी हो रही हैं. इसी बीच सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार (ग्लोबल टाइम्स) के संपादक ने पेंग शुआई का एक वीडियो पोस्ट कर दुनिया को उनके सही सलामत होने की जानकारी देना चाहा है.
इस वीडियो में शुआई एक टेनिस कोर्ट पर पांच अन्य लोगों के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने पोस्ट में बताया है कि यह वीडियो रविवार का है जहां पेंग शुआई बीजिंग में एक यूथ टूर्नामेंट देखने पहुंची थीं. सबसे पहले यह वीडियो टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर ने ही पोस्ट किया था. बाद में कम्यूनिस्ट पार्टी से जुड़े कई लोगों और पत्रकारों ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.
Peng Shuai attends the opening ceremony of Junior Tennis Challenger Finals this morning in Beijing. pic.twitter.com/f6KFomB85h
— Shen Shiwei沈诗伟 (@shen_shiwei) November 21, 2021
हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि अगर पेंग ठीक हैं और सुरक्षित हैं तो वे सामने आकर यह क्यूं नहीं बतातीं. पेंग शुआई के समर्थन में दुनियाभर से आवाजें उठ रही हैं. ऐसे में चीन की सत्तारूढ़ पार्टी विदेश में शुआई की सुरक्षा को लेकर पैदा हुए डर को दूर करने की कोशिश कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पेंग शुआई ने 2 नवंबर को सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमिटी के एक सदस्य पर जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे. चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो पर एक लंबी पोस्ट के जरिए पेंग ने यह आरोप लगाया था. इसके कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को हटा दिया गया और तभी से पेंग गायब बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें..
Ashes Series: क्या 65 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को मिलेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी?
FIFA World Cup 2022 Qualifying: बोलिविया से हार के बाद उरुग्वे का रास्ता हुआ कठिन, कोच तबरेज हटाए गए