RCB का कप्तान, केएल राहुल... IPL ऑक्शन से पहले चिन्नास्वामी में लखनऊ के खिलाड़ी के लिए लगे गज़ब नारे
Royal Challengers Bengaluru: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के फैंस केएल राहुल को देखते ही आरसीबी कप्तान चिल्लाने लगे... अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
KL Rahul: बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिलीप ट्रॉफा का मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंडिया-ए और इंडिया-बी की टीमें आमने-सामने है. वहीं, इस मैच के दौरान एक गजब नजारा देखने को मिला. दरअसल, आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो फैंस ने नारे लगाने शुरू कर दिए. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के फैंस केएल राहुल को देखते ही आरसीबी कप्तान चिल्लाने लगे... अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
केएल राहुल को रिटेन करेगी लखनऊ सुपर जाएंट्स...
आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका आमने-सामने हो गए थे. दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इसके बाद कयास लगने लगे थे कि लखनऊ सुपर जाएंट्स केएल राहुल को रिलीज कर देगी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक और संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच रिश्ते सहज नहीं रहे, लेकिन पिछले दिनों तमाम अफवाहों पर विराम लग गया. संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मुलाकात कोलकाता में हुई.
"RCB Captain, KL Rahul" chants going on at Chinnaswamy pic.twitter.com/Ni6Y7yXWn0
— Guru Gulab (@madaddie24) September 7, 2024
संजीव गोयनका और केएल राहुल के रिश्ते हुए सहज!
संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मुलाकात के बाद कई तरह की खबरें सामने आईं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि लखनऊ सुपर जाएंट्स हर हाल में अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन करना चाहती है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर केएल राहुल आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कप्तान की तलाश है, ऐसे में केएल राहुल अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-