आईपीएल में 300 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस आईपीएल के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 300 छक्के लगाने का कारनामा किया है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ किंग्स इलवेन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है जिसके आस-पास दुनिया का एक भी खिलाड़ी नहीं है. क्रिस गेल आईपीएल में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने 300 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मुंबई के खिलाफ लक्ष्य पीछा करने उतरी पंजाब के लिए गेल ने पारी तीसरे ओवर में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गेल ने मिचेल मैक्कलेनेघन के दूसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो गगनचुंबी छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
आपको बता दें कि आईपीएल में खेलने वाले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज गेल के इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं है. गेल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के सभी सीजन में मिलकार कुल 193 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह डिविलियर्स भी गेल के इस बड़े रिकॉर्ड से बहुत दूर नजर आते हैं.
इसके अलावा गेल आईपीएल में चार हजार से अधिक रन भी बना चुके हैं. आईपीएल में गेल ने 25 अर्द्धशतक लगाने के साथ छह शतक भी जड़ चुके हैं. इतना ही नहीं आईपीएल में सबसे बड़ी 175 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है.