नई दिल्ली/मुंबई: आईपीएल सीज़न 11 में एक शतक और 3 अर्धशतकों के साथ फैंस का मनोरंजन करने वाले क्रिस गेल मैदान के बाहर भी अकसर उसी अंदाज़ में नज़र आते हैं. हाल ही में मुंबई में हुए सीएट अवार्ड समारोह में क्रिस गेल बेहद बेफिक्र और कूल अंदाज़ में नज़र आए.
अवार्ड समारोह के दौरान क्रिस गेल सरदार बनकर पहुंचे. उन्होंने सिर पर सफेद रंग की सिख पगड़ी पहनी हुई थी. लेकिन इसके बाद जब गेल को मंच पर आमंत्रित किया गया तो उन्होंने वहां पर जमकर ठुमके लगाए. क्रिस गेल ने बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्च्न के सॉन्ग 'जुम्मा चुम्मा देदे पर जमकर डांस किया...' इतना ही नहीं इस दौरान मंच पर मौजूद सिंगर ने उन्हें किस करने के लिए इशारा किया तो गेल ने तुरंत उन्हें किस भी कर लिया.
इसके बाद गाने के बीच ही टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन भी मंच पर थिरकने के लिए पहुंच गए. मंच पर छाई इस मस्ती को देख शिखर भी खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने भी गेल के साथ जमकर डांस किया. साथ ही गेल को बॉलीवुड स्टाइल डांसिंग स्टेप भी सिखाए. धवन के साथ-साथ रोहित शर्मा भी बाद में गेल के साथ मंच पर हल्के-फुल्के पलों नें दिखे.
देखें वीडियो:
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को इस समारोह में ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ दिया गया. क्रिस गेल इस सीज़न किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले. जबकि शिखर धवन इस सीज़न की रनर-अप टीम सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा थे. वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की.
इस अवार्ड समारोह में विराट को वर्ष 2017-18 के लिये सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया. वहीं सनराइज़र हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज चुना गया. न्यूजीलैंड और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को इस समारोह में वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया.
भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गयी नाबाद 171 रन की पारी को वर्ष की बेजोड़ पारी करार दिया गया.
इसके अलावा मयंक अग्रवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाज़ा गया है. भारतीय क्रिकेट की नई खोज और अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप से अपनी पहचान बनाने वाले शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया.
अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बने. वहीं न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज़ का पुरस्कार मिला.