क्रिस गेल को दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है. 41 साल की उम्र में भी क्रिस गेल का टी20 क्रिकेट में जलवा कायम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल टी 20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
गेल अगले दो महीने में 42 साल के हो जाएंगे और वह अभी भी इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 38 गेंदों पर सात छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.
इसके साथ ही वह टी20 में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा छक्के और चौके जड़े हैं. गेल ने 1028 छक्के और 1083 चौके लगाए हैं. टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद कीरोन पोलार्ड से गेल 3202 रन आगे हैं. गेल ने 430 मैच खेले हैं. गेल दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में भी 22 शतक जड़े हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे क्रिस गेल
बता दें कि क्रिस गेल का इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय है. वेस्टइंडीज की टीम की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि गेल के टीम में होने से ही विरोधी टीम पर दवाब आ जाता है. इसके अलावा क्रिस गेल का भी कहना है कि वह 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
क्रिस गेल अब वेस्टइंडीज की ओर से सिर्फ टी20 क्रिकेट ही खेलते हुए. गेल हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग जैसी पॉपुलर क्रिकेट लीग का भी हिस्सा हैं. इन लीग में भी क्रिस गेल का बल्ला जमकर चल रहा है और 41 साल का होने के बावजूद उनकी पूरी डिमांड रहती है.