वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपने हालिया फॉर्म को देखते हुए गेल ने इशारा किया है कि वह अपने इस फैसले को बदल सकते हैं.
गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच के बाद कहा कि वह 40 साल के होने वाले हैं लेकिन उन्हें अभी इस फॉर्मेट में और मजा आने लगा है. ऐसे में अगर मेरे शरीर ने साथ दिया तो मैं वर्ल्ड कप के बाद भी इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखुंगा.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में गेल ने धमाकेदार 162 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 14 छक्के और 11 चौके जड़े. इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में गेल 115.66 की औसत से 347 रन बना चुके हैं जिसमें उन्होंने दो शतक लगाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ इस धमाकेदार पारी के बाद गेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अबतक जितना क्रिकेट खेला उनमें से यह पारी सबसे मजेदार थी. मैंने काफी टी-20 क्रिकेट खेला और वनडे फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल रहा लेकिन मुझे अब इसमें मजा आ रहा है.'
उन्होंने ने कहा, 'मैं अपने शरीर पर काम रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में आप इसे बदला हुआ देखेंगे. चीजे बहुत तेजी से बदलती है. उम्मीद है कि मेरे शरीर में भी कुछ महीनों बाद बदलाव देखने को मिलेगा.'
39 साल के हो चुके गेल ने कहा, 'मैंने इस फॉर्मेट में दस हजार रन पुरे किए हैं. टी-20 में मैं पहले ही इस आंकड़े को पार कर चुका हूं. मेरे हिसाब यह मेरे और देश के लिए एक खास उपलब्धि है.'
गेल वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी हैं जबकि ब्रायन लारा के बाद गेल वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी हैं जिसने इस आंकड़े को छुआ है.