IPL Record, Chris Gayle: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च, शुक्रवार से होगी. इस बार आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जाएगा. टूर्नामेंट के हर संस्करण में फैंस के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलाता है. इस बार भी फैंस इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. 16वें सीज़न से पहले हम आपको टूर्नामेंट के एक ऐसे खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने नाम पर दर्ज है. गेल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा बार एक ओवर में 20 से अधिक रन लिए हैं.
गेल के आसपास नहीं है कोई बल्लेबाज़
अब तक आईपीएल के इतिहास में क्रिस ने सबसे ज़्यादा 27 बार एक ओवर में 20 प्लस रन बनाए हैं. वहीं कीरोन पोलार्ड टूर्नामेंट कुल 13 बार यह कारमाना कर चुके हैं. यानी पोलार्ड ने गेल से आधे से कम बार ऐसा किया है. इस लिस्ट में आंद्र रसेल 10 बार के साथ, एबी डिविलियर्स 09 बार के साथ, रोहित शर्मा 08 बार के साथ और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8 बार के साथ इस लिस्ट में शुमार हैं.
आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा बार 20+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़
- क्रिस गेल- 27 बार.
- कीरोन पोलार्ड- 13 बार.
- आंद्रे रसेल- 10 बार.
- एबी डिविलियर्स- 09 बार.
- रोहित शर्मा- 08 बार.
- एमएस धोनी- 08 बार.
ऐसा रहा क्रिस गेल का आईपीएल करियर
मई, 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेले हैं. इन मैचों की 141 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.79 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 175 रनों का रहा है. जो आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
ये भी पढ़ें...
Watch: WPL ओपनिंग सेरेमनी से पहले जेमिमा-हरलीन ने सिंगर एपी ढिल्लों के साथ गाया गाना, देखें वीडियो