एक्सप्लोरर
Advertisement
CWC19 : खराब प्रदर्शन से निराश गेल, बोले- मेरा आखिरी वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा
World Cup 2019: वर्ल्ड कप से पहले गेल ने क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. गेल इंडिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलना चाहते हैं.
World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दे अपने अभियान का विजयी अंत किया. लेकिन यह उसकी इस विश्व कप में नौ मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी. वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप था और उन्होंने माना कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.
गेल ने पहले ही कह दिया था कि इस विश्व कप के बाद भारत के विंडीज दौरे में वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. गेल को हालांकि क्रिकेट के महाकुंभ से विजयी विदाई मिली लेकिन यह बल्लेबाजी टीम के प्रदर्शन से निराश भी है.
गेल ने मैच के बाद कहा, "मुझे अभी कुछ और मैच खेलने हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है. मेरे नजरिए से विश्व कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. निश्चित ही यह मेरा आखिरी विश्व कप था. मैं ट्रॉफी उठाना पसंद करता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
गेल ने कहा, "जिंदगी चलती रहती है. मैं इस पल क्या महसूस कर रहा हूं वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता." टीम के भविष्य को लेकर गेल ने कहा, "शिमरन हेटमायेर, शई होप, निकोलस पूरन के रहते टीम का भविष्य उज्जवल लग रहा है. उनके पास जेसन होल्डर जैसा युवा कप्तान भी है. मेरे लिए अगला लक्ष्य भारत के खिलाफ कुछ वनडे मैच खेलना, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट्स में कुछ टी-20 मैच और फिर कनाडा में टी-20 मैच खेलना है."
गेल ने अपने आखिरी विश्व कप में नौ मैचों की आठ पारियों में कुल 242 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा. गेल ने इस विश्व कप में दो अर्धशतक जमाए जबकि एक भी शतक उनके हिस्से नहीं आया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement