टी-20 क्रिकेट में 100 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 100 अर्द्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं.
आईपीएल 2019 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली. पारी की आखिरी गेंद पर गेल को अपना शतक पूरा करने के लिए पांच रनों की जरूरत थी लेकिन वह अंतिम गेंद पर चौका ही लगा पाए. इस तरह गेल महज एक रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
हालांकि इसके बावजूद टी-20 फॉर्मेट में गेल के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होग गया. टी-20 क्रिकेट में गेल दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 100 बार 50 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है.
टी-20 क्रिकेट में गेल के नाम कुल 79 अर्द्धशतक और 21 शतक दर्ज हो गए हैं. गेल के अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज टी-20 फॉर्मेट में ऐसा नहीं कर पाया है.
आरसीबी के खिलाफ अपनी इस पारी में गेल ने 64 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के भी लगाए. गेल की इस दमदार पारी मदद से ही पंजाब की टीम 20 ओवर में 173 रन बना पाई.
आपको बता दें कि गेल सीजन-12 में अबतक कुल सात मैच खेल चुके हैं. इन सात मैचों में गेल 53.66 की धमाकेदार औसत से 322 रन बना चुके हैं. इस सीजन में गेल अबतक कुल तीन बार 50 या इससे अधिक की खेल चुके हैं.