वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी राम नरेश सरवन पर भड़क गए हैं. क्रिस गेल ने सरवन को कोरोना वायरस के भी बुरा कहा है. इतना ही नहीं क्रिस गेल ने सरवन को लताड़ लगाते हुए उनकी तुलना सांप से की है. गेल को हाल ही में सीपीएल में अपनी टीम बदलनी पड़ी थी. गेल का आरोप है कि सरवन ने उनके और पुराने टीम मैनेजमेंट में मतभेद पैदा किए.
गेल का कहना है कि सरवन टीम पर पूरा कंट्रोल चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने मुझे बाहर करवाया. गेल ने कहा, ''सरवन इस वक्त तुम कोरोना वायरस से भी बुरे हो.'' गेल ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करते हुए ये सभी आरोप लगाए हैं.
गेल ने कहा, ''तुम्हारा एक बड़ा रोल है, क्योंकि टीम के मालिक के साथ तुम्हारा संबंध काफी बेहतर है. तुम पिछले साल मेरे बर्थडे पर जमैका में थे और बड़ा भाषण दे रहे थे कि किस तरह से हम लोग आगे बढ़े हैं.''
गेल को बदलनी पड़ी टीम
गेल यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, ''सरवन तुम सांप हो. तुम अब भी लोगों की पीठ में खंजर घोंपते हो. तुम बदलने के बारे में कब विचार कर रहे हो. तुम यूनिवर्स बॉस का सामना करते और सीधे कहते गेल अब नहीं चलेगा. बस काफी था.''
कैरेबियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल पहले चार सीजन तलावाहस के साथ जुड़े रहे. इसके बाद क्रिस गेल ने अगले दो सीजन सेंट कीट्स और नेविस प्रैट्रओट्स के साथ खेले. गेल ने पिछले सीजन में तलावाहास के साथ वापसी की. लेकिन हाल ही में उन्हें मैनेजमेंट के साथ विवाद की वजह से सेंट दोंस लूसिया जूकस के साथ जुड़ना पड़ा है.
सचिन ने हमेशा ही वॉर्न को अपने इशारों पर नचाया, अब तो ब्रेट ली ने भी मानी ये बात