विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल को इसी महीने के आखिर में इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज़ टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड में नए मैनेजमेंट के आने से एक ये एक और बड़ा बदलाव देखा गया है.


क्रिस गेल आखिरी बार साल 2010 में जून के महीने में वेस्टइंडीज़ टीम की कप्तानी करते नज़र आए थे.


टीम में मिली इस नई जिम्मेदारी पर क्रिस गेल ने कहा, ''वेस्टइंडीज़ की टीम का किसी भी फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करना गर्व का क्षण होता है और ये विश्वकप तो मेरे लिए बेहद ही खास है. बतौर सीनियर खिलाड़ी ये मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं कप्तान और टीम के बाकी खिलाड़ियों का समर्थन करूं. ये बहुत ही बड़ा विश्वकप है, इसलिए हमसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा है, और हम जानते हैं कि हम वेस्टइंडीज़ के लिए बहुत अच्छा करके लौटेंगे.''


क्रिस गेल आईपीएल की वजह से आयरलैंड में खेली जा रही वेस्टइंडीज़ औक आयरलैंड के बीच ट्राई सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं.


आपको बता दें कि गेल ने कुल 289 वनडे मुकाबलों में 10151 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 25 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं.