क्रिस गेल ने कहा, ''सिलेक्टर्स मुझे वनडे टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे. लेकिन अब मैंने ब्रेक लेते हुए इस साल और क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है.'' गेल ने जानकारी दी कि वह इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग का हिस्सा भी नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं बिग बैश लीग नहीं खेलने जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी मेरा नाम कैसे आया.''
संन्यास पर ले चुके हैं यू टर्न
बता दें कि हाल ही में एमएसएल में क्रिस गेल का फॉर्म बेहद ही खराब रहा. क्रिस गेल को खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. क्रिस गेल ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि फ्रेंचाइजी रन नहीं बना पाने पर उन्हें बोझ समझने लगती है.
इससे पहले गेल दो बार लिमिटिड ओवर क्रिकेट से संन्यास पर यू टर्न ले चुके हैं. गेल ने वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट छोड़ने का एलान किया था. लेकिन बाद में उन्होंने इंडिया सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर की. इंडिया के खिलाफ सीरीज के बाद फिर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर यू टर्न ले लिया.
साल 2021 के नीलामी पूल में जा सकते हैं एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट को दिया संकेत
वहीं वेस्टइंडीज को इंडिया के खिलाफ 3 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच की सीरीज और 3 वनडे खेलने हैं. वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी 6 दिसंबर को खेला जाएगा.