IPL 2018: क्रिस गेल और केएल राहुल की धमाकेदार अर्द्धशतकीय पारी से आईपीएल 2018 के 18वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया. क्रिस गेल ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए. वहीं केएल राहुल ने 27 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.


इसके साथ ही गेल आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सीजन-11 में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने इस सीजन में अबतक कुल 21 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले 19 छक्कों के साथ रसेल पहले नंबर पर थे. इस रिकॉर्ड के साथ ही सीजन-11 में 229 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर लिया.


आईपीएल सीजन-11 में गेल का यह लगातार तीसरा अर्द्धशतक है जबकि राहुल अबतक दो अर्द्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा आखिरी में मयंत अग्रवाल ने 2 गेंदों में नाबाद 2 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब की टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है जबकि केकेआर को अबतक खेले गए 6 मैचों में से 4 में हार का सामना करा पड़ा है.


बारिश बाधित इस मैच में केकेआर को 13 ओवर में 125 रनों का लक्ष्य मिला था. किंग्स इलेवन की पारी के 8.2 ओवर दौरान बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा था लेकिन तबतक पंजाब की टीम ने बिना कोई विकेट खोए हुए 96 रन बना लिए थे.


इससे पहले केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे. केकेआर के लिए सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने 41 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली. लिन ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल है. लिन के अलावा टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अद्धशतकीय पारी खेलते हुए 43 रन बनाए. कार्तिक ने अपनी पारी में 6 चौके लाए.


आज के मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. सुनील को मुजीब उर रहमान ने करुण नायर के हाथों कैच कराया.


वहीं रॉबिन उथप्पा ने लिन का बेहतरीन साथ देते हुए टीम के लिए 34 रनों का योगदान दिया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल सिर्फ 10 रन ही बना पाए. रसेल ने अपनी पारी में दो चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 10 रन बनाए.


इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.


किंग्स की ओर से बरिंदर सरण सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. सरण ने अपने चार ओवर के स्पेल में 50 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बरिंदर के अलावा एंड्र्यू टाय ने भी दो विकेट चटकाए. मुजीब उर रहमान और कप्तान अश्विन को एक-एक विकेट मिला.


वहीं केकेआर की ओर से सिर्फ सुनील नरेन को एक सफलता मिली.