Chris Gayle On IND vs SA Final: आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे बारबाडोस में शुरू होगा. क्रिकेट फैंस को फाइनल का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा क्रिकेट दिग्गज लगातार भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल पर अपनी बात रखी.


'दोनों टीमों को मेरी शुभकामनाएं...'


क्रिस गेल ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को मेरी शुभकामनाएं... इस तरह पूर्व कैरेबियन दिग्गज ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर क्रिस गेल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के बाद पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया है. इस तरह टीम इंडिया ने अपने सारे मैच जीते हैं. बहरहाल, अब भारतीय फैंस की निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल पर है. दरअसल, भारतीय टीम पिछले तकरीबन 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही. भारत ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था. इसके बाद भारत कोई आईसीसी टाइटल नहीं जीत सका है. लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 11 सालों के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


Inzamam Ul Haq: हम अपने दिमाग का इस्तेमाल करेंगे लेकिन... रोहित शर्मा के बयान पर इंजमाम उल हक ने किया पलटवार


IND vs SA Final: भारत के खिलाफ बदल जाएगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI? जानें किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका