(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL Special: 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के आईपीएल में वे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं होगा आसान
Chris Gayle: क्रिस गेल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इस बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में कई ताबड़तोड़ और यादगार पारियां खेली हैं. खासकर, आरसीबी के लिए गेल ने कई शानदार पारियां खेली हैं.
Best Of Chris Gayle In IPL: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. वहीं, आईपीएल इतिहास में बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इस फेहरिस्त में क्रिस गेल बाकियों से अलग नजर आते हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है. बहरहाल, आजम हम नजर डालेंगे आईपीएल में यूनिवर्स बॉस की 6 तूफानी पारियों पर...
1- आईपीएल 2011 में कोलकाता के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक
आईपीएल 2011 में क्रिस गेल शानदार फॉर्म थे. इस साल क्रिस गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत आरसीबी ने आसानी से 172 रनों का हासिल कर लिया था. इसके अलावा इस साल क्रिस गेल ने कई और तूफानी पारियां खेली थीं.
2- पंजाब किंग्स के खिलाफ क्रिस गेल का तूफान
पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ क्रिस गेल ने 49 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी. क्रिस गेल की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 205 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं, इस मैच में आरसीबी ने पंजाब को 85 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
3- दिल्ली के खिलाफ गेल स्ट्रॉम...
आईपीएल 2012 में एक बार फिर गेल स्ट्रॉम देखने को मिला. इस बार सामने टीम थी दिल्ली... दिल्ली के खिलाफ क्रिस गेल ने महज 62 गेंदों पर 128 रन बनाए. वहीं, इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवर में 1 विकेट पर 215 रनों का स्कोर बनाया.
4- पुणे वारियर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी
आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बना डाले. वहीं, इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.
5- आईपीएल 2015 में पंजाब के खिलाफ शतक
आईपीएल 2015 क्रिस गेल ने पंजाब के खिलाफ मैच में 57 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, क्रिस गेल की इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 226 रनों का स्कोर बनाया. इस मैच में आरसीबी ने पंजाब को 138 रनों के बड़े अंतर से हराया.
6- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यूनिवर्स बॉस का जलवा
आईपीएल 2018 में क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. यूनिवर्स बॉस ने इस मैच में 64 गेंदों पर 104 रन बना डाले. क्रिस गेल के इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने महज 1 चौका लगाया, जबकि 11 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
IPL Special: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे लम्हें, जिन्हें शायद फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे!